गया, नवम्बर 5 -- दिव्यांग 'सक्षम' एप से लाने-पहुंचाने की मांग सकते हैं सुविधा दिव्यांगों को बूथों पर मिलेगी समुचित व्यवस्था सक्षम एप से दिव्यांग बूथों पर व्हीलचेयर की मांग कर सकते हैं गया के सभी दस विधानसभा में कुल 28952 दिव्यांग मतदाता गया जी, प्रधान संवाददाता मतदान के दिन दिव्यांगों को बूथों पर बेहतर व्यवस्था मिलेगी। बूथ पर रैंप, व्हीलचेयर, स्वयंसेवक, पीने का पानी और बिजली की सुविधा प्रदान की गई है। दिव्यांग मतदाताओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए कोषांग का गठन किया गया है। साथ ही स्वीप कोषांग से समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के एप 'सक्षम' से दिव्यांग मतदाता बूथों पर व्हीलचेयर की मांग, लाने और पहुंचाने की सुविधा की मांग कर सकते हैं। मतदान में दिव्यांगों नहीं होगी कठिनाई दिव्य...