पाकुड़, जुलाई 27 -- पाकुड़िया। एसं झारखंड शिक्षा परियोजना के सौजन्य से प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत तीन से 18 वर्ष तक के दिव्यांग स्कूली बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य पिंकी उपासना मरांडी, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, बीईईओ सुमिता मरांडी, डॉ. मंजर आलम एवं एलिम्को टीम सहित अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, एमएसआईईडी किट, एडीएल, ब्रेल किट आदि कुल 51 दिव्यांग बच्चों को किट का वितरण किया। शिविर में झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य पिंकी उपासना मरांडी ने उपस्थित अभिवाहक एवं दिव्यांग बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धा...