मेरठ, अगस्त 31 -- पल्लवपुरम क्षेत्र के रहने वाले दिव्यांग युवक के साथ उसके साथियों ने मारपीट की। बचाव में आए युवक के भाइयों को भी पीटा। थाना पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी डा विपिन ताडा ने बताया कि इस मामले में सीओ दौराला को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। सोफीपुर निवासी राजवती ने बताया उसका बेटा सागर बोलने में असमर्थ है। सागर आबूलेन स्थित जूते के शोरूम में काम करता है। आरोप है शोरूम में काम करने वाले कुछ युवक सागर की दिव्यांगता का मजाक उड़ाते है। विरोध करने पर सागर की पिटाई की। दो दिन पहले भी आरोपियों ने रास्ते में पिटाई की। इस दौरान सागर ने मोबाइल पर कॉल कर अपने ताऊ के बेटों को बुलाया। जब सागर के तहेरे भाई बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनकी भी पिटा...