महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिव्यांग एवं जन सशक्तिकरण विभाग दिव्यांग युवक-युवतियों की शादी के लिए आर्थिक मदद करेगा। इसके लिए इस वित्तीय वर्ष के लिए भी आवेदन शुरू हो गया है। इसके लिए दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन दिव्यांगजनडाटयूपीएसडीडाटजीओवीडाटइन पर किया जा सकता है। दिव्यांगजन शादी- विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत नव विवाहित जोड़ों को योजना का लाभ दिया जाना है। इसमें युवक या युवती में से कोई एक या दोनों की दिव्यांगता पर लाभ दिया जाएगा। इसमें केवल युवक के दिव्यांगता की दशा में 15 हजार रूपये तथा केवल युवती की दिव्यांगता की दशा में 20 हजार रूपये दिया जाता है। वहीं यदि युवक-युवती दोनों की दिव्यांग हैं तो 35 हजार रूपये की धनराशि दिया जाता है। योजना का लाभ पान...