संवाददाता, अगस्त 13 -- यूपी के बलरामपुर में बहादुरपुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी सोमवार की रात एक मूक-बधिर (दिव्यांग) लड़की से रेप की घटना से हड़कंप मच गया था। यह लड़की रेप से पहले खुद को बचाने के लिए सड़क पर भागी थी। एसपी आवास के सामने से लड़की के भागते समय का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। इस घटना को चैलेंज के तौर पर लेते हुए बलरामपुर पुलिस ने सोमवार की रात ही दिव्यांग से रेप के घटनास्थल के तमाम कैमरों को खंगाल कर आरोपियो की पहचान कर ली। मंगलवार की देर रात पुलिस की घेराबंदी के दौरान आरोपियों से मुठभेड़ हुई जिसके बाद अंकुर वर्मा और हर्षित पांडेय नाम के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर में गोंडा मार्ग पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर सोमवार की रात एक दिव्यांग लड़की बेहोशी की हालत...