बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी विभाग के मानचित्रकार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके कुछ साथी मौके पर पहुंच गए और छुड़ाने की कोशिश की लेकिन टीम उसे लेकर चली गई। भरतौल निवासी जितेंद्र दोनों हाथ और एक पैर से दिव्यांग हैं। उन्होंने तूदाबंदी कर नक्शा दुरुस्त कराने के लिए चकबंदी विभाग में आवेदन किया था। इस काम की जिम्मेदारी सुभाषनगर की राजीव कॉलोनी निवासी मानचित्रकार राजीव मित्तल के पास थी। राजीव पहले तो कई दिन तक उन्हें टरकाता रहा और फिर रिश्वत लिए बिना नक्शा दुरुस्त करने से इनकार कर दिया। इस पर जितेंद्र ने 18 सितंबर को एंटी करप्शन में शिकायत की। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल के नेतृत्व में राजीव मित्तल को ट्रैप करने की योजना बनाई गई।...