ललितपुर, अक्टूबर 29 -- कोतवाली सदर अन्तर्गत झांसी बाईपास स्थित नवीन गल्ला मंडी के नजदीक मंगलवार देर रात्रि डीएम एस्कार्ट का वाहन सड़क पार कर रहे एक दिव्यांग को बचाने के प्रयास उससे टकरा गया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकों को टक्कर मारते हुए खंभे से जा भिड़ा। एकत्रित लोगों ने चालक और होमगार्ड को पीट दिया। बीते रोज स्थानांतरण के बाद जिलाधिकारी अमनदीप डुली के रिश्तेदारों को झांसी छोड़ने के लिए एस्कार्ट का वाहन गया हुआ था। वाहन को चालक संजय अग्रवाल चला रहे थे और उसमें होमगार्ड प्रेमनारायण सवार थे। झांसी लौटते समय वह लोग झांसी बाईपास स्थित नवीन गल्ला मंडी के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पार करता हुआ एक दिव्यांग उनके वाहन के सामने आ गया। दिव्यांग को बेहद नजदीक देख चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर दिव्यांग गल्ला मंडी नि...