संभल, जून 23 -- दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित विशेष शिविर में दिव्यांगजनों के लिए सर्टिफिकेट बनाए जाने और कृत्रिम अंग वितरण हेतु आवेदन एकत्र किए गए। शिविर में 64 दिव्यांगजन चिन्हित किए गए, जिन्हें विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान किए गए। वहीं 13 लोगों के नए दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए जाने हेतु आवेदन जमा किए गए। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अफ़ज़ल कमाल ने दिव्यांगजनों की बारीकी से चिकित्सकीय जांच की। जांच के बाद 14 नए और 2 पुराने मामलों में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए जाने हेतु कुल 16 आवेदन जमा किए गए। साथ ही समाज कल्याण विभाग से आए किशन कुमार द्वारा दिव्यांगजनों को जीवन सुगमता हेतु उपकरण प्रदान किए जाने की प्रक्रिया भी चलाई गई। इस दौरान 30 ट्राइसाइकिल, 5 मोटर ट्राइसाइकिल, 2 कान की मशीन, ...