चतरा, नवम्बर 7 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार झालसा के तत्वावधान में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देश पर शुक्रवार को ग्राम प्रतापपुर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। लोगों को दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। अधिकार मित्र (पीएलवी) गोविंद ठाकुर के द्वारा लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत का संविधान सभी नागरिकों के लिए समानता, स्वतंत्रता एवं न्याय सुनिश्चित करता है। दिव्यांगजनों को भी समान अवसर, शिक्षा , रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा के अधिकार प्राप्त है। साथ ही लोगों को नालसा स्किम, मौलिक अधिकार, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 इत्यादि के बारे में जानकारी ...