गाज़ियाबाद, अगस्त 24 -- गाजियाबाद। दिव्यांग सशक्तिकरण के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को राज्य स्तरीय पुरस्कार तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर दिए जाने हैं, इसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं। जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि दिव्यांगो के जीवन को आसान और सरल बनाने के लिए कार्य करने वाले लोगों को राज्य सरकार की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार मुख्यमंत्री या राज्यपाल के द्वारा दिए जाते हैं। पुरस्कार में नगद 25 हजार रुपये सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। 12 श्रेणी में यह पुरस्कार दिए जाते हैं। जैसे दिव्यांगों के लिए अच्छा कार्य किया हो, प्रेरणा स्त्रोत दिव्यांग, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी आदि। इसके लिए आवेदक विकास भवन स्थित दिव्यांगजन विभाग के कार्यालय से संपर्क कर फार्म भर सकते हैं।

हिंदी हिन...