पीलीभीत, जनवरी 31 -- गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/निपुण भारत मिशन समीक्षा बैठक लेकर विभागीय अफसरों को दिशा निर्देश दिए। स्कूलों में दिव्यांग शौचालय,चाहरदीवारी पूरी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि जिले में 14 आधार किट के सापेक्ष 10 आधार किट क्रियाशील हैं। अवशेष किट को संचालित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिए कि जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं। उनके आधार कार्ड बनाया जाए। बैठक में दिव्यांग शौचालय की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया कि 70 विद्यालय के सापेक्ष 20 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण, शेष 19 विद्यालयों में कार्य प्रगति पर है और 31 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय का कार्य अनारम्भ हैं। डीएम ने दिव्यांग शौचालयों के कार्यों को पूर्ण...