मधुबनी, अगस्त 12 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। नगर निगम के वार्ड एक जितवारपुर के पासवान टोल निवासी दिव्यांग शिव कुमार मधुबनी पेंटिंग से खुद के साथ 50 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही कला में महारथ हासिल कर लिया। दिव्यांग्ता को बाधक नहीं बनने दिया। आज उन्हें अपनी कला के दम पर राज्य पुस्कार सहित दर्जन भर से अधिक पुरस्कार भी मिल चुका है। वे खुद तो पेंटिंग बनाते ही है वे करीब 50 से अधिक लोगों को मधुबनी पेंटिंग (गोदना शैली) सिखाकर उन्हें भी घर बैठे रोजगार से जोड़ दिया। वे कई बार देश के कोने-कोने में लगने वाली प्रदर्शनी में जाकर अपनी कला का नायाब नमूना भी प्रस्तुत कर चुके हैं। इसके अलावा वे हर तरह की पेंटिंग बनाते हैं। उनकी कला की सराहना सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेता व ब्यूरोक्रेट कर चुके हैं। शिव कुमार पासवान ने कई ...