पाकुड़, सितम्बर 13 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में शुक्रवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ डेविड डोमन बास्की, डॉ राम प्रसाद यादव एवं डॉ सुनील कुमार सिंह मौजूद रहें। शिविर में कुल 53 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन किया गया। इसमें नेत्र के 5, हड्डी रोग के 18 एवं हांथी पांव के 21 मरीज शामिल थे। वहीं 9 मरीजों के बेहतर जांच के लिए उन्हें रेफर किया गया। इस बाबत चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उनके स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। जिससे दिव्यांगों को हर तरह का सुविधा मिल सके। मौके पर पिरामल हेल्थ के संजय कुमार साहा, बर्नार्ड सोरेन, विनोद कुमार, श्री...