लातेहार, सितम्बर 13 -- बेतला, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग लातेहार के द्वारा बरवाडीह सीएचसी में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें जिले की मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांगों की जांच कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा।जानकारी बीपीएम ओमप्रकाश गुप्ता ने दी। उन्होंने शिविर में सदर डीएस डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार, एमओ डॉ. हरिओम प्रसाद व डॉ. श्रवण महतो तथा टेक्निकल सपोर्ट पंकज कुमार के शामिल होने की बात बताते लोगों से उक्त शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...