बाराबंकी, जून 29 -- बाराबंकी। हैदरगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रनापुर की दिव्यांग शिक्षिका दिव्या शुक्ला के साथ दुर्व्यवहार के मामले में बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। पीड़ित अध्यापिका दिव्या शुक्ला ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका निरुपमा मिश्रा पर उनकी दिव्यांगता को लेकर बार-बार अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद शासन ने इसकी जांच व दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिये थे। इसके बाद बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए ने आरोपी प्रधानाध्यापिका निरुपमा मिश्रा को शनिवार को निलंबित कर दिया। बीएसए श्री पांडेय ने बताया कि जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...