रांची, दिसम्बर 30 -- बिना एसओपी के कर दी गई दिव्यांग शिक्षक की पोस्टिंग 30 दिसंबर बेड़ो 1पी -बेड़ो के चुटूटोली गांव के स्कूल में पदस्थापित दिव्यांग शिक्षक। बेड़ो, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार द्वारा किए गए नवनियुक्त सहायक आचार्यों के पदस्थापन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। तमाड़ निवासी सह दिव्यांग शिक्षक बुधन लाल सिंह मुंडा का पदस्थापन तमाड़ से 110 किमी दूर बेड़ो प्रखंड के चुटूटोली गांव स्थित स्कूल में कर दिया गया है। दिव्यांग शिक्षक ने जिला प्रशासन पर मनमानी करने और बिना एसओपी नियम के तहत पोस्टिंग करने का आरोप लगाया है। शिक्षक का कहना है कि पोस्टिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरतने के कारण मेरे साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए नौकरी पाना अभिशाप बन गया है। दिव्यांग शिक्षक ने कहा कि पोस्टिंग के नियमों का पालन हो। दिव्यांग और महिला शिक्षको...