बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांग शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत ऐसे दिव्यांग दंपतियों से आवेदन आमंत्रित किया है जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष 2024-25 अथवा चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में संपन्न हुआ हो। दंपत्ती में युवक को दिव्यांग होने पर 15000 रुपये, युवती के दिव्यांग होने पर 20000 और दोनों के दिव्यांग होने पर 35 हज़ार रुपये का पुरस्कार अनुदान प्रदान किया जाता है। वर की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष और वधू की 18 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए। दंपति आयकर दाता की श्रेणी में न हो। आवेदन के लिए दंपति का संयुक्त बैंक खाता, संयुक्त फोटोग्राफ, वर वधू का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण अथवा शादी का कार्ड चाहिए होगा। दिव्यांग अपना आवेदन divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन कराकर उसकी हार्ड क...