बगहा, मार्च 2 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायक उपकरण दिए जाएंगे। जिससे उन्हें रोजमर्रा के जीवन में कोई परेशानी नहीं हो। उक्त बातें पश्चिम चंपारण के सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही । उन्होंने बताया कि वितरण शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा ऐसे लक्षित समूहों की जांच कराई जाएगी। उनके बीच सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा। सहायक उपकरणों में मोटराईज्ड ट्राई साइकिल, तिपहिया साइकिल, ह्वील चेयर, श्रवण यंत्र, छड़ी मानसिक दव्यांग के लिए किट, नेत्रहन दिव्यागों के लिए किट, एवं कृत्रिम अंग आदि का निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसका परीक्षण एलिमको कोलकाता के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगो के लि...