पाकुड़, जुलाई 4 -- हिरणपुर। एसं प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से डीसी मनीष कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत मौजूद रहे। डीसी मनीष कुमार व उनके पिता सहित जिला परिषद उपाध्यक्ष के हाथों दिव्यांग ओर बुजुर्गों को ट्राई साइकिल वितरण किया गया। जिसे पाकर लोग काफी खुश दिखे। कुल 67 लोगों के बीच ट्राई साइकिल वितरण किया जाना है। इसमें से 47 दिव्यांग व 20 बुजुर्ग शामिल हैं। उक्त कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में कई स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए गए। वहीं डीसी ने प्रखंड कार्यालय के अधूरे परिसर की घेराबंदी व लाइटिंग के लिए स्टीमिट रिपोर्ट तैयार कर भेजने का निर्देश बीडीओ को दिया। मौके पर विशेष कार्य पदाध...