नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- दिव्यांग व निर्धन बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह का होगा आयोजन नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। छतरपुर मंदिर परिसर में दिव्यांग व निर्धन बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह का रविवार को किया आयोजन जाएगा। बेटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित समारोह में 31 जोड़े विवाह के बंधन में बंधेंगे। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता में बृहस्पतिवार को फाउंडेशन के चेयरमैन सतीश लोहिया ने बताया कि यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन केवल एक सामाजिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि फाउंडेशन द्वारा उन बेटियों के भव्य विवाह के सपने को साकार करने का प्रयास है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः आठ बजे से होगा। आयोजन में सात हजार से अधिक अतिथियों की उपस्थिति की संभावना है। समारोह को सफल बनाने ...