संभल, अगस्त 5 -- ब्लॉक जुनावई क्षेत्र में दिव्यांग व्यक्तियों और 50 वर्ष से कम आयु की आवासविहीन निराश्रित महिलाओं को आवास योजना का लाभ दिलाने को प्रशासन सक्रिय है। बीडीओ अखिलेश कुमार ने सभी ग्राम सचिवों और रोजगार सेवकों को तीन दिन में सूची तैयार कर ब्लॉक मुख्यालय में जमा करने के निर्देश दिए हैं। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के तहत इन वर्गों को प्राथमिकता पर प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऐसे पात्र लाभार्थियों की स्थलीय जांच कर सूची तैयार की जाए और समयसीमा के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाए। बीडीओ अखिलेश कुमार ने चेतावनी दी कि आदेश के पालन में लापरवाही बरतने वाले सचिवों व संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क...