रामगढ़, सितम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अंतर्गत संचालित खाना बैंक की ओर से रविवार को सुकरीगढ़ा स्थित विकलांग विद्यालय में दिव्यांग और अनाथ बच्चों के बीच भोजन वितरण किया। इस कार्यक्रम का संचालन उमेश हेल्पिंग हैंड एवं उनकी टीम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनकी जरूरतों को समझने का प्रयास किया और सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उमेश कुमार, अजय कुमार, अमर बोदरा, अमित कुमार, बंटी कुमार, रूपेश कुमार, भोला कुमार, रंजीत कुमार सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। मौके पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के हर वंचित, दिव्यांग, अनाथ बच्चे तक सम्मान, स्नेह और सहय...