गोपालगंज, सितम्बर 14 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में रविवार को उचकागांव प्रखंड के जमसड़ पंचायत भवन पर मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, विधिक सहायता आदि विभिन्न विषयों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राधिकार के अजय कुमार सिंह व निधिकांत तिवारी की टीम द्वारा मानसिक बीमारी, इसके लक्षण, ऐसे व्यक्तियों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के रहने के तरीके, मानसिक बीमार व्यक्तियों के इलाज हेतु सदर अस्पताल में अलग वार्ड की व्यवस्था, विधिक सहायता आदि विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...