हापुड़, नवम्बर 13 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में जिला स्तरीय दिव्यांग समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने दिव्यांग व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त होते ही उनके कार्ड बनाने के निर्देश दिए। डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि कार्यालय में दिव्यांग व्यक्तियों के कार्ड बनाने के जो भी आवेदन प्राप्त होते है, उन्हें जल्द से जल्द बनवाना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगों के लिए जो भी योजनाएं संचालित हैं उससे पात्र दिव्यांग जरूर लाभान्वित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन भी दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा पूर्व में आवेदन किया जा चुका है तथा उनके प्रमाण पत्र अभी भी लंबित हैं उन पर भी विशेष ध्यान देते हुए आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा क...