लखीमपुरखीरी, जुलाई 16 -- क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग विवाहिता का शव फांसी पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची मृतका की मां ने ससुरालियों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र ग्राम परसा के मजरा नयापुरवा निवासी रामरानी पत्नी परमानंद ने बुधवार में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व अपनी दिव्यांग पुत्री रामबच्ची का विवाह ग्राम अकठी निवासी भल्लर के साथ किया था। आरोप लगाया कि दामाद शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में कई बार मारपीट कर चुका है। आरोप लगाया कि रामबच्ची की हत्या कर शव लटका दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...