वाराणसी, जनवरी 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू में दिव्यांग विद्यार्थियों को रैंप, लिफ्ट सहित कई अन्य सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो गया है। इस बाबत गठित स्टैंडिंग कमेटी के निर्णयों का कुलपति प्रो.अजित कुमार चतुर्वेदी ने अनुमोदन कर दिया है। स्टैंडिंग कमेटी की बैठक गत वर्ष 30 सितंबर को हुई थी। दिव्यांगता प्रकोष्ठ ने सभी संकाय प्रमुखों, विभागाध्यक्षों एवं छात्रावासों के प्रशासनिक संरक्षकों को पत्र भेजकर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए मौजूदा सुविधाओं का विवरण मांगा है। विवरण मिलने के बाद आवश्यकतानुसार व्यवस्था होगी। दिव्यांग शोध विद्यार्थियों के लिए गाइडों का आवंटन तत्काल करने का निर्देश भी विभागाध्यक्षों को दिया गया है। संकाय प्रमुखों, विभागाध्यक्षों और छात्रावासों के प्रशासनिक संरक्षकों से यह भी कहा गया है कि 40 प्रतिशत ...