बोकारो, जुलाई 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के चंदनकियारी प्रखंड निवासी दिव्यांग विक्रम कुमार को उनके इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि के लिए पांच हजार रूपये का चेक दिया गया। उपायुक्त के निर्देशानुसार इस सहायता की व्यवस्था की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने विक्रम कुमार को चेक सौंपते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित नहीं रह जाए। जिला प्रशासन जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। विक्रम कुमार दिव्यांग हैं और किसी बिमारी से ग्रस्त है, जिसका इलाज बोकारो से बाहर संभावित है। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिसके कारण इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। प्रशासन तक जानकारी पहुंचते ही इस मामले को गंभीरता से लिया गया और आवश्यक प्रक्रि...