मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधुबनी। परिवहन मंत्री शीला मंडल ने छह दिव्यांग लाभुकों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया। फुलपरास अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र से वितरण किया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आशीष अमन ने बताया कि मंत्री ने बुनियाद केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया। वहां के सुविधाओं का जायजा लिया। सभी दिव्यांग को समय से लाभ देने का निर्देश दिया। वितरण के पूर्व सभी दिव्यांग को बैटरी चालित ट्राईसाईकिल चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर डीपीएम मनीषा कुमारी, भारत भूषण, ब्रजेश कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...