लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- भारतीय दिव्यांग यूनियन ने ब्लॉक कुंभी गोला में पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के दिव्यांगजनों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर विशेष चर्चा की। बैठक में तहसील अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि यूनियन द्वारा 30 जून से 5 जुलाई तक इंदिरा पार्क, बड़ा चौराहा गोला में अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था। इसमें प्रमुख मांगें थीं। सभी दिव्यांगजनों के अंत्योदय राशन कार्ड बनाए जाएं। मुद्रा ऋण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री योजना का लाभ मिले। भूमिहीन दिव्यांगों को आवासीय पट्टे दिए जाएं। मंडी समितियों में लाइसेंस धारक दिव्यांगों को आरक्षण के आधार पर टिन शेड में जगह मिले। रोडवेज बसों में सम्मानजनक यात्रा का अधिकार सुनिश्चित हो। सरकारी अस्पतालों में दिव्यांगों के लिए अलग काउंटर बनाया जाए। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ह...