सिद्धार्थ, दिसम्बर 28 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने शनिवार को रमवापुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर शिवाकांत राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय दिव्यांग युवती के साथ 20 दिसंबर की रात दुष्कर्म की घटना हुई थी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। तहरीर के अनुसार, घटना के समय युवती घर के अंदर सो रही थी। इसी दौरान गांव का ही निवासी अष्टभुजा प्रसाद तिवारी घर में घुस आया और उसने दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने पुलिस को यह भी बताया था कि घटना का वीडियो पीड़िता के भाई ने बना लिया था जो उसके पास मौजूद है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 64(2), 332 और 351(3) बीएनएस के तहत...