मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दिव्यांग युवती ने अपने चचेरे भाई पर कई वर्षों तक उसका यौन उत्पीड़न करने, अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाने, और ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस मामले में जानसठ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के काटका निवासी दिव्यांग युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी बुआ का बेटा है और पांच बच्चों का पिता होने के बावजूद उसके साथ यह जघन्य अपराध करता रहा। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने 2 फरवरी 2012 को पहली बार पीड़िता के घर में घुसकर उसका दुष्कर्म किया और पीड़िता की अश्लील वीडियो और तस्वीरें भी बना लीं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। इस डर से वह ...