प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। घर में अकेली दिव्यांग युवती को नशे में धुत युवक डरा धमकाकर घर के बगल बाग में ले गया और उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल कॉलेज भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्जकर पुलिस पूछताछ कर रही है। कधंई थानाक्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात वह पड़ोस के गांव में दावत में गया था। इधर, घर पर उसकी 27 वर्षीय दिव्यांग बेटी अकेली थी। रात करीब दस बजे पड़ोसी गांव का युवक नशे में धुत होकर आया और उसकी दिव्यांग बेटी को डरा धमकाकर कर बगल बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया। वह दावत लौटकर घर आया तो बरामदे में बेटी को न देख आसपास तलाश करने लगा। बाग में आरोपी युवक को बेटी के साथ देखकर शोर मचा दिया। आरोपी धमकी देते हुए मौ...