लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। महिगवां थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग युवती से दुष्कर्म की कोशिश और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीय दिव्यांग युवती शनिवार की देर रात शौच के लिए निकली थी। इस बीच गांव निवासी पुनीत ने उसको पकड़ लिया और छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने गला दबाते हुए उसकी पिटाई कर दी। किसी तरह चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता घर पहुंची। परिजनों के मुताबिक युवती बोल व सुन नहीं पाती है। घर पहुंचकर उसने इशारों से आपबीती बताई। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर आरोपी के घर गए। पता चला कि वह पहले ही घर से भाग चुका है। परिजनों ने आरोपी पुनीत के खिलाफ तहरीर दी। महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह का कहना है कि मुकद...