नई दिल्ली, जून 1 -- 22 वर्षीय पीड़िता दिव्यांग और शारीरिक रूप से बहुत कमजोर थी पुलिस एक संदिग्ध कि तलाश में छापेमारी कर रही है नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मदनपुर खादर में 31 मई की देर रात 22 वर्षीय दिव्यांग युवती का उसके घर से अपहरण करने के बाद गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवती का शव एक झुग्गी से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या, अपहरण सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस जांच के बाद पहचाने गए एक संदिग्ध कि तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय पीड़िता दिव्यांग और शारीरिक रूप से बहुत कमजोर थी। शनिवार देर रात सरिता विहार थाना पुलिस को घर से एक युवती के अपहरण होने की सूचना मिली। पुलिस मौके प...