सिद्धार्थ, जून 23 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। दिव्यांगजनों को विवाह के लिए प्रोत्साहित करने को शासन ने पहल की है। इसमें दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत युवक के दिव्यांग होने पर 15 हजार रुपये, युवती के दिव्यांग होने पर 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। अगर एक-दूसरे शादी करने वाले युवक व युवती दोनों दिव्यांग हैं तो 35 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संदीप मौर्य ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में पात्रता के लिए विवाह के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक न हो। वहीं, युवती की आयु 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक न हो। वहीं, युवक व युवती आयकर दाता न हो। सीएमओ की ओर से जारी प्रमा...