समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर पंचायत स्थित बदिया चौक पर ट्रक से धक्का लगने से हुई युवक की मौत मामले में एक नामजद प्राथमिकी मृतक के भाई बेदई शरण ने करायी है। इस मामले में वाहन चालक कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लदौङा गांव निवासी रोहित कुमार पासवान को आरोपित किया है। पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहन चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताते चलें की शुक्रवार की संध्या लघु शंका करने के दौरान तेज गति से जा रही ट्रक ने दिव्यांग अमरजीत कुमार को रौंद दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...