अयोध्या, दिसम्बर 20 -- मवई,संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र के बहोरीपुर माइनर पुलिया के पास शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां गन्ना खेत के किनारे सड़क की पटरी पर एक 30 वर्षीय दिव्यांग युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले युवक का गला धारदार हथियार से रेतकर उसकी हत्या की और फिर पहचान छिपाने के इरादे से शव को पुआल से जला दिया। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। मुरादाबाद गांव में बहोरीपुर पुलिया के दक्षिण दिशा में करीब 100 मीटर दूर शत्रोहन पुत्र मतई के गन्ना खेत के पास शव पड़ा मिला। मृतक दाहिने पैर से विकलांग था। हत्या के तरीके को देखकर पुलिस इसे सुनियोजित और बेहद क्रूर अपराध मान रही है। सूचना मिलते ही पटरंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंद...