नैनीताल, नवम्बर 20 -- नैनीताल। डीएम ललित मोहन रयाल ने भवाली के निगलाट क्षेत्र की दिव्यांग मूकबधिर युवती नेहा भट्ट के लिए सीमित संरक्षक की नियुक्ति की है। जो कि नेहा की केवल शिक्षा, चिकित्सा देखभाल, दैनिक संरक्षण, विशेष सहायता, प्रशिक्षण, परवरिश, कौशल विकास और दिव्यांग युवती के कल्याण से संबंधित निर्णयों तक ही सीमित रहेगी। इस संबंध में गुरुवार को डीएम ने आदेश जारी कर बताया कि बालिका के परिजनों की ओर से कोर्ट में दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर यह सीमित संरक्षक इंदौर की मनीषा चौधरी को बनाया गया है। युवती पहले भी उनके साथ रहकर अपनी पढ़ाई करती रही है। बता दें कि नैनीताल जिले के भवाली निगलाट क्षेत्र की दिव्यांग मूकबधिर युवती नेहा भट्ट एवं परिजनों ने याचिका दायर करते हुए सीमित संरक्षक नियुक्त करने की मांग की थी। बीते दिनों इसी मामले में ...