बदायूं, जुलाई 24 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अकौली से सिरासौल जाने वाले खड़ंजा पर मंगलवार को गांव गुधनी निवासी दिव्यांग महेंद्र का शव मिला था। जिसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया। बुधवार की शाम मृतक के भाई ने दो लोगों पर पैसे का लेनदेन का आरोप लगाते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मंगलवार की सुबह खेत पर गए अकौली के लोगों ने गांव के राकेश कुमार के खेत में पेड़ के नीचे एक युवक का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिस पर कोतवाल मनोज कुमार फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की। मगर किसी ने उसे नहीं पहचाना। बाद में पुलिस ने मृतक के शव का फोटो सोशल मीडिया पर डाला। इसके बाद मृतक बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव गुधनी का महेंद्र पुत्र राधेश्याम ...