बागपत, मई 19 -- शहर के ज्ञान एंक्लेव में गत नौ मई की रात घर में घुसकर दिव्यांग महिला और उसकी एक साल की बेटी पर हमला किए जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। शहर में बड़ौत मार्ग पर स्थित ज्ञान एंक्लेव निवासी दिव्यांग महिला बबीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत नौ मई की रात वह अपनी एक वर्षीय बेटी के साथ घर पर अकेली थी। तभी पड़ोसी सतीश, अखिल और सुमित अपने साथ आठ-दस युवकों को लेकर मकान में घुस गए। आरोप लगाया कि घर में घुसकर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे ईंट पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। उसकी बेटी को भी जान से मारने का प्रयास किया। शोर मचाने पर पड़ोस के लोग वहां आए, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उस...