रुद्रपुर, जुलाई 30 -- किच्छा, संवाददाता। नाली की गंदगी घर के सामने डालने का विरोध करने पर पड़ोसियों पर दिव्यांग महिला और उसकी पुत्री से मारपीट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप है। पीड़िता ने कोतवाली के सामने प्रदर्शन करते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली अंतर्गत एक गांव की दिव्यांग महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति रोजी-रोटी के लिए बाहर काम करते हैं। बुधवार को पड़ोसी की पत्नी ने नाली में झाडू लगाते समय उसके घर के सामने गंदगी कर दी। आरोप है कि उसके विरोध करने पर पड़ोसी समेत तीन लोग उसके घर में घुस आए और उसके बाल खींचकर मारपीट की। आरोप है कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके कपड़े खींचे और उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। इतना ही नहीं विरोध करने पर पड़ोसी ने उसकी पुत्री की अंगुली द...