कौशाम्बी, सितम्बर 12 -- स्थानीय तहसील क्षेत्र में राशन वितरण व्यवस्था पटरी से उतर गई है। कोटेदारों अनियमितता बरत रहे हैं। शाना नीबी गांव की दिव्यांग कार्डधारक केशा देवी पत्नी काशी प्रसाद ने शुक्रवार को कोटेदार पर राशन न देने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि उनका राशन कार्ड पिछले दो दिनों से कोटेदार शशिकला के पास जमा है। राशन मांगने पर उसे खाली हाथ लौटा दिया जाता है। पीड़िता ने एसडीएम से शिकायत कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम आकाश सिंह का कहना है कि दिव्यांग महिला की शिकायत मिली है। आपूर्ति निरीक्षक से जांच कराकर महिला को राशन दिलाने की व्यवस्था की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...