भागलपुर, मई 18 -- भागलपुर। नाथनगर की रहने वाली एक दिव्यांग महिला ने वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि चार लोगों ने उसके व पति के साथ मारपीट की है। मारपीट का कारण जमीन विवाद बताया है। महिला ने आरोप लगाया है कि चारों व्यक्ति उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस के नहीं सुनने पर महिला ने वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...