कुशीनगर, नवम्बर 4 -- कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र की एक दिव्यांग महिला ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी है। महिला ने डीएम के माध्यम से पत्र भेजकर अपनी पीड़ा बताई है। महिला गांव के कुछ लोगों पर पीएम आवास का निर्माण न होने देने तथा उसे व परिवार वालों को पीटने तथा कार्रवाई न होने का आरोप लगाई है। रामकोला थाना क्षेत्र के सिंगहा गांव की निवासी अल्पना तिवारी ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह दोनों पैर से दिव्यांग हैं। आजीविका के लिए पैतृक भूमि पर रहती हैं तथा भाइयों पर निर्भर हैं। वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री आवास मिला, जिसकी प्रथम किस्त जारी होने पर निर्माण शुरू कराई। चौखट तक दीवारें चल गई हैं। आरोप है कि बीते 27 सितंबर की शाम छह बजे गांव के पांच लोग उनके घर पर धावा बोल दिए और उन्हें तथा उनके परिवार के लोगों को मारे पीटे, तोड़ फोड़ क...