बलिया, दिसम्बर 23 -- बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने मंगलवार को विकास भवन परिसर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल की। उन्होंने दोनों पैरों से दिव्यांग भागमनी प्रसाद श्री कोमल बिन्द, निवासी ककरघट्टा खास को ट्राई-साइकिल एवं कम्बल प्रदान किया। सीडीओ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मनियर, वरिष्ठ सहायक डॉ. सुशील कुमार तिवारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेक, उमेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...