हरदोई, मई 29 -- संडीला। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ककराली निवासी एक दिव्यांग महिला को धमकाने, उसकी बहन से अश्लीलता करने के आरोप में प्रधान समेत दस लोगों पर केस दर्ज किया गया है। दिव्यांग महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि उसके दरवाजे के सामने सहन की भूमि है। इस पर उसका समरसेबल लगा हुआ है। पिता, बाबा, दादा लोग आज से लगभग 60 से 70 वर्ष पूर्व से जानवर, गाड़ी व बैल आदि बांध कर इस जमीन का प्रयोग करते रहे हैं। गांव के वर्तमान प्रधान श्यामलाल लोध 15 मार्च की शाम आए। दरवाजे की सहन भूमि पर गंदी गंदी जातिसूचक गाली गलौज करने लगे। कहा की यह जमीन सबके उपयोग की है। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। ग्राम प्रधान ने गालियां देते हुए उसके साथ रेप करने की बात कही। प्रधान के साथ में सुनील, बबलू, सुधीर, लक्ष्मण, नीरज मोर्य, संतोष र...