लखनऊ, नवम्बर 20 -- शर्मनाक -इमरजेंसी के पास सड़क पर आधे घंटे पड़ा रहा मरीज -इमरजेंसी से ओपीडी तक मरीज को गोद में उठाकर ले गए तीमारदार लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में दिल के गंभीर मरीजों के इलाज पर बदइंतजामी हावी है। दिव्यांग मरीजों को व्हील चेयर और स्ट्रेचर तक नहीं मिल रहा है। गुरुवार को दिव्यांग मरीज को इमरजेंसी से ओपीडी भेजा गया। लेकिन मरीज को व्हीलचेयर तक मुहैया कराई गई। नतीजतन परिवारीजन गोद में मरीज को उठाकर ले गए। हरदोई निवासी एक पैर से दिव्यांग सुरेश को सीने में दर्द की परेशानी हुई। परिवारीजन मरीज को लेकर लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग की इमरजेंसी में पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मरीज को देखा। जांच के बाद मरीज को ओपीडी में दिखाने की सलाह दी। इस दौरान मरीज को लारी इमरजेंसी के पास सड़क पर लिटाया गया। डॉक्टर-कर्मचा...