बक्सर, मई 30 -- डीएमसीएई सूची में पंजीकरण करना व मतदान प्रक्रिया में भागीदारी मुख्य उद्देश्य 1043 व्हील चेयर उपलब्ध है कल्याण, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएमसीएई विभिन्न पहलों और स्वयंसेवकों के सहयोग से जिले में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुलभ चुनाव सुनिश्चित करता है। ऐसे में जिला में सुलभ चुनाव पर जिला निगरानी समिति यानी ड्रिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन असेसिबल इलेक्शन का गठन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में चुनाव की घोषणा के 06 माह पहले से प्रत्येक 02 माह पर और शेष अवधि में 06 माह पर डीएमसीएई की बैठक का आयोजन किया जाना है। इसी को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को सुलभ चुनाव पर जिला निगरानी समिति यानी डीएमसीएई की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला निर्वाचन अ...