हल्द्वानी, जुलाई 22 -- भीमताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर समाज कल्याण विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। जनपद में 200 से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को 24 और 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए वाहनों और व्हील चेयर के माध्यम से मतदान केंद्र तक लाने और वापस छोड़ने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। दिव्यांग मतदाता नोडल अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि आठों ब्लॉकों में सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें बेतालघाट और कोटाबाग में योगेश कुमार पांडे मोबाइल नंबर 7818012454, धारी में अंजू बिष्ट 9627532808, महेश चंद्र पांडे 9412677509, रामगढ़ और भीमताल में रवि 7895333970, दिनेश सिंह बिष्ट 9761310780, ओखलकांडा और हल्द्वानी में राहुल चंद्र आर्या 8192055757, पूजा भट्ट 7466987789, रामनग...