महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जनपद का एक भी पात्र दिव्यांग मतदाता पंजीकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक तत्काल बुलाने व क्षेत्रवार अभियान चलाकर नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया में दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्देश दिया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग व स्वीप की टीमें आपसी समन्वय बनाकर गांव-गांव व वार्ड स्तर पर छूटे हुए दिव्यांगों का चिन्हीकरण करें। इस ...